
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रम दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। सीएम 11.30 बजे लोकभवन में करेंगे उद्घाटन। पोर्टल के शुभारंभ के बाद अब पेंशनरों को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके मिलेगा भुगतान।
इसके साथ ही आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में कुछ श्रमिकों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद उनकी हर प्रकार की समस्या के निराकरण का भी प्रयास होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वित्त विभाग के विकसित कराए गए ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस पोर्टल के जरिये ऐसी व्यवस्था की गई है कि सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों का पेंशन पेमेंट आर्डर जारी होने के बाद उनकी ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि से अगले तीन कार्यदिवसों में कर दिया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat