
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन देश में तेजी से फैल रहा है। इसके बीच राहत की बात ये है कि ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट को ICMR ओमिस्योर को मंजूरी दे दी है।
भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रोन के अब तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat