ब्रेकिंग:

लापता इंजीनियरों का कोई सुराग नहीं, कबायली सरदारों की सहायता से अगवा भारतीयों को छुड़ाने में लगी अफगानिस्तान सरकार

काबुल-लखनऊ: अफगानिस्तान में सुरक्षा अधिकारी अगवा किए गए सात भारतीय इंजिनियरों की रिहाई के लिए स्थानीय कबायली सरदारों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। सातों भारतीय इंजिनियरों का रविवार को तालिबान के बंदूकधारियों ने अशांत उत्तरी बगलान प्रांत में अपहरण कर लिया था। इस मसले पर विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज ने भी अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की है।

मीडिया में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जबीउल्ला शूजा ने बताया कि आरपीजी समूह की कंपनी के भारतीय इंजिनियर एक बिजली उप केंद्र के निर्माण की परियोजना पर काम कर रहे थे। सभी सात इंजिनियर रविवार को कार्य की प्रगति का जायजा लेने जा रहे थे। चश्मा-ए-शीर इलाके में उग्रवादियों ने उनका अपहरण कर लिया। इंजिनियरों को ले जा रहा अफगान वाहन चालक भी लापता है। इन लोगों की रिहाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अगवा भारतीय इंजिनियरों की रिहाई के लिए अफगान बल, सरकारी अधिकारी और स्थानीय कबायली सरदार प्रयास कर रहे हैं। प्रांतीय गवर्नर अब्दुल नेमती ने बताया कि सुरक्षा बल और स्थानीय अधिकारी लापता इंजीनियरों और उनके वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लापता भारतीय इंजिनियरों और उनके वाहन चालक को शीघ्र ही रिहा कर दिया जाएगा। बगलान के गवर्नर ने रविवार को कहा था कि आतंकी समूह ने भारतीय इंजिनियरों और उनके वाहन चालक का यह सोच कर अपहरण किया कि वे सरकारी कर्मचारी हैं।

अभी तक किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह अफगानिस्तान में प्राधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com