
अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे और एक प्रांतीय परिषद के प्रमुख को निशाना बना कर रविवार को किए गए दो अलग-अलग फिदायीन विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई।
पूर्वी गज़नी प्रांत में अधिकारियों ने बताया कि हमलावार विस्फोटकों से भरी सैन्य गाड़ी को सैन्य कमांडो अड्डे पर ले गया और उसमें विस्फोट कर दिया। इसमें 31 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य जख्मी हो गए।
अफगानिस्तान टीवी प्रसारणकर्ता के अनुसार अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास एक कार में विस्फोटक उपकरण लगाया गया था। इसके विस्फोट होने से पहले कथित तौर पर सैन्य अड्डे के बाहर गोलाबारी हुई थी।
इस बीच टोलो न्यूज प्रसारक ने प्रांतीय गवर्नर वाहिदुल्ला जुमाज़ादा के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने कार पर लदे विस्फोटकों में विस्फोट किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat