मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘अनेक’ को खास मानते हैं। आयुष्मान खुराना फिल्म अनेक में अंडरकवर एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आयुष्मान ने फिल्म के ट्रेलर को मिली फैंस की प्रतिक्रियाओं पर अपनी खुशी जाहिर की है।
आयुष्मान ने कहा, “जब हम अनेक बनाने के लिए निकले। तब अनुभव सर ने स्पष्ट कर दिया था कि, वह एक ऐसी दिलचस्प कहानी बनाना चाहते हैं, जो लोगों को भारतीयों के रूप में अपनी पहचान के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी।
हम भारतीयों के रूप में इतने विविध और अद्वितीय हैं, लेकिन क्या हम इसे मनाते हैं और इसे अपनी ताकत बनाते हैं। अनके का इरादा स्पष्ट रूप से सवाल पूछा है और हमको उम्मीद है कि सवाल का उत्तर जरूर मिलेगा। यही वजह है कि ये फिल्म मेरे लिए इतनी खास है।”
आयुष्मान ने कहा, “मैं ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बहुत ही खुश हूं। इसने भारतीयों के दिलों में जगह बना ली है और ट्रेलर देखने के बाद देश भर के लोग एकता और समावेशिता की आवाज भी बुलंद कर रहे हैं। ये सब एक कलाकार के रूप में मेरे लिए पर्याप्त है।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat