
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अनुष्का क्रिकेट खेलती नजर आएंगी, जिसके लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली है।
अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो बॉल की है। हालांकि, तस्वीर में बॉल जिसने पकड़ रखी है, उस शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है। ऐसे में सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि यह अनुष्का ही होंगी। इस बॉल पर लिखा है, ‘पहला शेड्यूल खत्म हुआ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat