ब्रेकिंग:

अनलॉक: लखनऊ शहर के 16 रूटों पर 84 सिटी बसें शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। दो माह से थमे सिटी बसों के पहिए फिर से चलने शुरू हो गए। पहले दिन शहर के 16 विभिन्न रूटों पर 84 सिटी बसें चलीं, इनमें गोमतीनगर बस डिपो से 50 सीएजनी बसें और दुबग्गा बस डिपो से 34 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गईं। 40 सीटर बस में 12 से 15 यात्री हर चक्कर में सवार हुए।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि सिटी बसों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दैनिक सवारियों की भीड़ बढ़ने पर 50 और बसें चलाई जाएंगी। कोरोना कर्फ्यू हटते ही ऑटो-टेम्पो और ई रिक्शा भी अपने-अपने रूटों पर चलते नजर आए।

चारबाग, आलमबाग, मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक चौराहे पर टेम्पो और ई रिक्शा काफी संख्या में सवारियों को लेकर फर्राटा भरते नजर आए। इन सबके बीच कहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ।

Loading...

Check Also

राज्य संग्रहालय उत्तर प्रदेश में खुशियों की पाठशाला कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार राज्य संग्रहालय लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com