अनंतनाग। अनन्तनाग जिले के कनेलवन इलाके में गुरुवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुयी मुठबेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया।आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इलाके में तीन आतंकियों के होने की सूचना के बाद अनंतनाग पुलिस, 3 राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ की बटालियन द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च के दौरान आतंकियों ने टीम पर फायरिंग की और दो आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। इस फायरिंग में एक बाइक सवार के भी मारे जाने की खबर है।
इनमें से मारा गया आतंकी अनंतनाग का ही रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम यावर है। वहीं दूसरे की पहचान होनी है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी गोलियां बरसाकर भागने में सफल हो गए। बाद में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। आतंकी के पास से एक एसएलआर, ग्रेनेड बरामद किया गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में सेना को मिली यह चौथी बड़ी कामयाबी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
