
बिहार। प्रदर्शनकारियों ने आरा- बक्सर रेलखंड पर भोजपुर जिले के बिहिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया । प्रदर्शनकारियों ने बिहिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर और स्टोर रूम में भी आग लगा दी है। इस दौरान बिहार पुलिस और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों पर उग्र अभ्यर्थियों ने पथराव भी किया है।
इसमें बिहिया के प्रभारी थानाध्यक्ष राम स्वरूप राम के पैर में चोटें आई हैं। ईसीआर की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार धनबाद, समस्तीपुर, सोनपुर, दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर 58 रेलगाड़ियां पिछले कई घंटों से खड़ी है ।
प्रदर्शन के कारण रेलवे ने एहतियात के तौर पर 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि 11 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। इसी तरह राज्य के करीब 19 जिलों में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं । औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ पर प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया है।
जिसके कारण इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । इसी तरह का हाल आरा, बक्सर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, नवादा, नालंदा, गया, बेगूसराय, लखीसराय, सुपौल, खगड़िया, जमुई, भागलपुर, सीतामढ़ी और वैशाली का भी है जहां सेना में भर्ती के अभ्यर्थी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat