
बिहार। गुरुवार को बिहार में कई जिलों में प्रदर्शन किया गया था। गोपालगंज, छपरा में ट्रेनें जला दी गईं। नवादा में बीजेपी कार्यालय को फूंक दिया गया था। लेकिन अब बेतिया में उपद्रवियों ने सुप्रिया रोड में जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की है वहीं भीड़ ने उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया है।
उनके घर का शीशा टूट गया है। मौके पर पुलिस पहुंची है। भीड़ को खदेड़ा गया है। डिप्टी सीएम के आवास में किराएदार और अन्य स्टाफ रहते हैं। आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी तुरंत मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat