
लखनऊ।आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए सीएम पर तंज कसा है।
बता दें, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…”इसके पीछे का कारण है कि योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में लगातार बुलडोजर का जिक्र करते रहे हैं।
उन्होंने रैली में बुलडोजर की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जनपद गाजीपुर की सुशासन प्रिय जनता-जनार्दन का यह अभूतपूर्व समर्थन घनघोर राष्ट्रभक्तों की ऐतिहासिक विजय और घोर परिवारवादियों की प्रचंड पराजय का उद्घोष कर रहा है। मेरे गाजीपुर वासियों ने माफियावादियों को सिरे से नकार दिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat