
अशाेक यादव, लखनऊ। आज विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सहयोगी दलों के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंथन करेंगे। आज लखनऊ में होने वाली बैठक में शिवपाल के शामिल होने पर संशय बना हुआ है। सहयोगी दलों ने नेताओं के सात बातचीत में गठबंधन की मजबूती पर भी चर्चा होगी।
बैठक में रालोद, सुभासपा, जनवादी पार्टी, महान दल, अपना दल कमेरावादी को भी बुलाया गया है। अब सवाल ये है कि इस बैठक में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव शामिल होते हैं या नहीं।
शिवपाल यादव सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज हैं। वो सपा विधायक के तौर पर आना चाहते थे जबकि SP उन्हें सपा विधायक के बजाए प्रसपा अध्यक्ष के तौर पर ज्यादा अहमियत दे रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इससे शिवपाल नाराज़ बताए जाते हैं। शिवपाल ने कहा है कि उन्हें इस बैठक की कोई सूचना नहीं दी गई। इसके जवाब में अखिलेश ने सफाई दी है कि सहयोगी दलों के विधायक दल की बैठक में में शिवपाल यादव को भी बुलाया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat