ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगी अहम बैठक, सपा आज घोषित करेगी अपना नेता

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन इस चुनाव में सपा के विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और ये संख्या 100 के पार चली गई है। चुनाव में इस बार भी विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ही बनी हैं।

इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने पार्टी के हित में करहल से विधायक बने रहना चुना है।

वहीं आज सपा अपने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर सकती है। आज सुबह 11 बजे सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की उपस्थिति में बैठक होगी।

गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ स्थित सपा दरफ्तर में सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है। बैठक में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष का नाम का ऐलान कर सकते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैठक में विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है।

Loading...

Check Also

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल समेत अन्य को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : कांग्रेस नेत्री सोनिया गाँधी एवं उनके पुत्र राहुल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com