
राहुल यादव, लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के परिणाम सामने है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कुछ वर्षों के संघर्षों को करीब से देखने वालों को इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को प्रवक्ता/डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों पर खुला मार्मिक पत्र लिखा है।
अंशू ने कहा कि कांग्रेस आपके और हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के लिए सिर्फ पार्टी नही परिवार है, आपके पिता और दादी सहित अन्य पूर्वजों ने खून से और हम जैसे कार्यकर्ताओं ने पसीने से सींचा है इसलिए अपने परिवार के प्रति अपने नेता से अधिकार के साथ कह रहा हूँ, प्रदेश में कमान सीधे अपने हाथों में लीजिए और जो जिम्मेदार हैं उन पर कार्यवाही करिए, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूँ मेरा जीवन 16 साल से पार्टी के प्रति दिन-रात पूरी ऊर्जा और शिद्दत से समर्पित रहा है।अब चुनाव समाप्त, परिणाम सामने, हम आपके नेतृत्व में पूरी ऊर्जा के साथ काम करके पार्टी और संगठन को सफलता के मुकाम पर पुनः पहुंचाएंगें लेकिन उनका क्या ? जिन्होंने आपके और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के भरोसे को तोड़ा इस चुनाव में प्रदेश में पार्टी की यह हालत करने वालों की पारदर्शी समीक्षा हो और जो जिम्मेदार/जवाबदेह थे जिनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां थी उन पर सख्त से सख्त अनुशासनात्मक & संगठनात्मक कार्रवाई हो, यह मेरा एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते अपने नेता को सुझाव है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat