श्रीनगर: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को हुरिर्यत कान्फ्रेंस के कश्मीर समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की इच्छा जताये जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देर आए दुरूस्त आए। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को दूरदर्शन पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा था कि हुरिर्यत कान्फ्रेंस के रूख में नरमी आई है और बातचीत के लिए उसका राजी होना उत्साहवर्द्धक सकेंत है।महबूबा ने हुरिर्यत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाजय उमर फारूख के कश्मीर समेत सभी मसलों के समाधान के लिए कश्मीरी नेताओं, केन्द्र सरकार और इस्लामाबाद के बीच त्रिपक्षीय बातचीत किये जाने के बयान पर टवीट् किया। उन्होंने लिखा, देर आए दुरूस्त आए। पीडीपी-भाजपा गठबंधन का मकसद केन्द्र सरकार और सभी पक्षकारों के बीच बातचीत था। बातचीत हो मैने इसके लिए मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए थे और अंततरू हुरिर्यत ने अपने रूख में नरमी लाई।
उन्होंने कहा कि देर आए दुरूस्त आए। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को दूरदर्शन पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा था कि हुरिर्यत कान्फ्रेंस के रूख में नरमी आई है और बातचीत के लिए उसका राजी होना उत्साहवर्द्धक सकेंत है।महबूबा ने हुरिर्यत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाजय उमर फारूख के कश्मीर समेत सभी मसलों के समाधान के लिए कश्मीरी नेताओं, केन्द्र सरकार और इस्लामाबाद के बीच त्रिपक्षीय बातचीत किये जाने के बयान पर टवीट् किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat