हरिद्वार । आगामी चार अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार दौरे को को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं जांची जा रही हैं। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सोमवार को भेल स्टेडियम स्थित हेलीपैड से लेकर हरिहर आश्रम होते हुए पूरे रूट का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राष्ट्रपति का आने वाली चार अक्तूबर को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह हरिद्वार में कनखल के हरिहर आश्रम में पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर भेल स्टेडियम में उतरेगा। फिर वहां से वह वाया सड़क मार्ग हरिहर आश्रम पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति का कार्यक्रम करीब एक घंटे का है। पहले वे भेल स्टेडियम में पहुंचेगे। फिर पूरे रूट से होते हुए सीधे हरिहर आश्रम पहुंचे। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व रिहर्सल होगी। एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सोमवार को भेल स्टेडियम स्थित हेलीपैड से लेकर हरिहर आश्रम होते हुए पूरे रूट का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सारा फोकस चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर है। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौजूद रहीं।
Check Also
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट : भारतीय रेलवे के माध्यम से क्षेत्रीय पहचान का उत्सव मनाना
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना स्थानीय …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat