
मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पहली फीचर फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ की शूटिंग पूरी कर ली है और वह जल्द ही इसकी डबिंग पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और एस सूर्या ने किया है। इसमें दक्षिण भारतीय स्टार अर्जुन और लोसलिया भी हैं।
निर्माता किरण रेड्डी मंदादी ने कहा कि टीम फिल्म की शूटिंग पूरा करके काफी उत्साहित महसूस कर रही है। निर्माता ने रविवार को एक बयान में बताया, ”आनंदित रहने वाले और ऊर्जा से भरपूर हरभजन के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा।
वह जल्द ही फिल्म की डबिंग शुरू करेंगे क्योंकि यह फिल्म कई भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, पंजाबी और तेलुगु में रिलीज होगी।” मंदादी ने बताया कि टीम इस महीने के अंत तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने पर काम कर रही है। इस फिल्म में सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र का किरदार अदा कर रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat