लखनऊ: लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज लखनऊ में ‘स्पोर्ट इंजरी मैनेजमेन्ट कैप्सूल’ का उद्घाटन 29 जनवरी 2018 को आफीसर्स ट्ेनिंग काॅलेज के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेषक तथा सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के कार्यकारी सेनानायक मेजर जनरल एसडी बेहरा ने उद्घाटन किया। इस तरह का कोर्स भारतीय सेना में पहली बार आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सैन्यधिकारियों सहित जूनियर कमीषन्ड अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
छः सप्ताह तक चलनेवाले इस कोर्स का उद्देष्य सषस्त्र सेनाओं के नर्सिंग सहायकों को वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्पोर्ट्स इंजरी प्रबंधन में कौषलता प्रदान करना है। यह कोर्स सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के नंबर दो तकनीकी प्रषिक्षण विंग के पैरा मेडिकल सांईसेस में आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ के अन्य आर्मी अस्पतालों के स्पोट्र््स इंजरी प्रबंधन विषेशज्ञ तथा सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज में तैनात स्पोटर््स मेडिसिन विषेशज्ञ इस छः सप्ताह तक चलनेवाले कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
