
नई दिल्ली। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लि. शेयर बाजार में शुक्रवार को छूट के साथ सूचीबद्ध हुई और उसके शेयर में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 900 रुपये की कीमत पर बेचे गए कंपनी के शेयर बीएसई पर 848.80 रुपये पर खुले, जो 5.69 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
वहीं एनएसई पर शुरुआती कारोबार में, शेयर 845 रुपये पर खुले, जो 900 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 48,850.32 करोड़ रुपये रहा। स्टार हेल्थ एक प्रमुख निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है जिसपर वेस्टब्रिज कैपिटल और राकेश झुनझुनवाला जैसे निवेशकों के एक समूह का मालिकाना हक है।
दो दिसंबर को बंद हुए आईपीओ के आखिरी दिन इसे 79 प्रतिशत अभिदान मिला था। आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी और मूल्य दायरा 870-900 रुपये प्रति शेयर था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat