Breaking News

सोते टीचर की शिकायत की तो 10वीं के बच्चे को शराबी कहकर पीटा

तेलंगाना: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 10वीं के बच्चे की पुलिसवालों ने जमकर पिटाई की. बच्चे का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की है और वह भी वॉलीबॉल के पोल से बांधकर. बच्चे का कहना है कि उसने स्कूल के क्लासरूम में एक सोते हुए शिक्षक की तस्वीर खींचकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसके खिलाफ पुलिस में यह शिकायत कर दी कि वह स्कूल में शराब पी रहा है और पुलिस ने स्कूल आकर उसकी पिटाई की और उसको थाने लेकर चली गई.

स्कूल में बच्चों की पिटाई का एक और मामला तेलंगाना के ही रंगारेड्डी ज़िले से आया है. जहां क्लासरूम में जन्मदिन मनाना छात्राओं को महंगा पड़ गया. छात्राओं के जश्न से नाराज़ शिक्षक ने उनकी पिटाई कर दी. शिकायत के बाद ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी हिन्दी शिक्षिका को निलंबित कर दिया.

Loading...

Check Also

आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए, भ्रम और घमंड टूट जाएगा….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ...