
अशाेेेक यादव, लखनऊ। अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफाेेेेन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट न्यूज़ होगी एक रिपोर्ट की माने तो दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग बहुत जल्द गैलेक्सी फोल्डेबलस्मार्टफाेेेेन के सस्ते वर्जन पर काम कर रही है।
इस फोन की कुछ डिटेल अभी हाल ही में ऑनलाइन लिखो गई थी जहां इसके बारे में कहा जा रहा था कि इस स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी फोल्ड लाइट हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं रखी है।
टिप्स्टर रॉस यंग की मानें तो सस्ते फोल्डेबल फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड Special Edition होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पुराने गैलेक्सी फोल्ड की इनवेंटरी खत्म करने के लिए लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी फोल्ड स्पेशल एडिशन की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 82,900 रुपये) हो सकती है। इस तरह यह सिर्फ सैमसंग का नहीं, पूरी दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।
रॉस यंग ने यह भी बताया कि यह लिमिटेड स्टॉक वाला स्मार्टफोन होगा। फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा और इसकी सिर्फ 55000 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat