
मुंबई। 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के थियेटर्स खुलने जा रहे हैं। इसी के साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन, रनवीर सिंह और कैटरीना कैफ़ स्टारर सूर्यवंशी की दिवाली रिलीज़ का ऐलान भी हो गया है।
सूर्यवंशी के लिए रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट की शर्त थी, कि वो 100 परसेंट थियेटर्स के साथ ही अपनी फिल्म को रिलीज़ करेंगे। और ये शर्त तकरीबन पूरी होती नज़र आ रही है।
अपनी पिछली फिल्म बेलबाटम के लिए महज़ 1600 स्क्रीन का जुगाड़ कर पाए अक्षय कुमार की मच अवेटिड फिल्म सूर्यवंशी अब 3200 स्क्रीन्स के साथ रिलीज़ को तैयार हो चुकी है। इसमें महाराष्ट्र के वो 1100 थियेटर भी शामिल हैं, जो अब तक बंद थे।
इन 1100 थियेटर्स में 575 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स और 550 सिंगल स्क्रीन शामिल है। वैसे कहा जा रहा है कि हॉलीवुड की ‘द इटर्नल्स’ को भी इन 1100 स्क्रीन्स में से 200 स्क्रीन मिल सकती है, ताकि बैलेंस बना रहे। ज़ाहिर है हॉलीवुड के सुपरहीरोज़ और बॉलीवुड के कॉप हीरोज़ का कॉम्बीनेशन, थियेटर्स के लिए दिवाली पर उम्मीदें लेकर आया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat