लखीमपुर-खीरी। गोला नगर के एक मुहल्ले में उस समय हंगामा मच गया, जब सिंचाई विभाग में कार्यरत एक गृहस्वामी ने अपनी मां व बहन को घर से बाहर निकालने के बाद स्वयं को कमरे में बंद करके घर में आग लगा ली। लेकिन सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाते हुए गृहस्वामी को सकुशल निकाल लिया। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।नगर में मुहल्ला कुम्हारन टोला निवासी संजेश चौधरी पुत्र स्वर्गीय विष्णुकुमार चौधरी मृतक आश्रित कोटे से अपने पिता के स्थान पर सिचांई विभाग में कार्यरत है।
उसके घर में अचानक आग भड़की देखकर पास पडोस के लोगों में दहशत फैल गई। इसी बीच खबर मिलने पर एफएसओ सुरेंद्र सिंह शिंदे सहित फायर सर्विस के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया और गृहस्वामी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि समूचा घर जल जाने से गृहस्थी का तमाम सामान जलकर राख हो गया। बताते हैं कि घटना से पहले गृहस्वामी ने अपनी मां व बहन को घर से बाहर निकाल दिया था और स्वयं को कमरे में बंद करके आग लगा ली थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है तथा गृहस्वामी को पुलिस कस्टडी मे ले लिया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat