नोएडा: अट्टा गांव में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसका प्रेमी फरार है. नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विश्वनाथ साहू अट्टा गांव में अपने परिवार सहित किराए पर रहते थे. रविवार सुबह चार बजे जब वह सोकर उठे तो उन्होंने घर में बेटी पूजा के साथ उसके प्रेमी धर्मेंद्र को देखा. इस बात से वह आग बबूला हो गए. इसी बीच उनकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर विश्वनाथ के साथ मारपीट की.
विश्वनाथ को इस घटना में गंभीर चोट आई. उन्हें पहले नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.बाद में उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया. वहां उनकी मौत हो गई. मामले में मृतक की पत्नी गायत्री साहू ने थाना सेक्टर-20 में बेटी पूजा और उसके प्रेमी धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. धर्मेंद्र फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat