
अशाेक यादव, लखनऊ। सुलतानपुर के जिलाधिकारी सी. इंदुमति पर भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने कोविड फण्ड में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिलाधिकारी इंदुमति आपदा को अवसर समझकर कोविड किट खरीद में बड़ा घोटाला किया है। भाजपा विधायक का आरोप है कि जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों को आपूर्ति की जाने वाली 2800 रुपए वाली कोविड सर्वेक्षण किट (पल्स ऑक्सीमीटर, आईआर थर्मामीटर) 9950 रुपए में खरीद करवाई।
डीएम ने शासनादेश के विपरीत जाकर जबरन पंचायतों को महंगी किट खरीद कराई।
जिलाधिकारी सर्वेक्षण किट की सप्लाई करने वाली फर्म को भुगतान भी करा दिया है।
विधायक के आरोपों पर उत्तर प्रदेश शासन ने जिलाधिकारी के खिलाफ जांच भी बैठा दी है।
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को मामले की जांच करा कर रिपोर्ट तलब की है।
सुल्तानुपर के लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार का शासनादेश है कि ग्राम पंचायतों में 2800 रुपए में कोविड सर्वेक्षण किट खरीदी जाए। लेकिन डीएम सी. इंदुमति ने शासनादेश को दरकिनार करते हुए पंचायत अधिकारियों पर दबाव बनाकर 9950 रुपए में पल्स ऑक्सीमीटर और आईआर थर्मामीटर की खरीद कराई।
आरोप है कि डीएम ने आपूर्ति करने वाली फर्म को ऑनन फानन डोंगल लगवाकर भुगतान भी करवा दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat