वाराणसी। क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को पकडने में सफलता पायी है। चोरों के पास से लाखों के आभूषण, नगद, अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधियों के पास चोरी किये गये समान के अतिरिक्त अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया गया है। एक शातिर अपराधी फरार है जिसे भी जल्द पकड़ा जायेगा। शातिर अपराधियों ने सीआईएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी के यहां भी चोरी की थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के माल के साथ तीन शातिर अपराधी शिवपुर थाना क्षेत्र के चमांव रोड के कोइरान मोड के पास खड़े हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने लगे। सामने खड़े तीन लोगों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
क्राइम ब्रांच व पुलिस ने घेर कर दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने जब पकड़े गये लोगों की तलाशी ली तो अवैध असलहा के साथ चोरी किये गये आभूषण व नगद पैसा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम साहिल हरिजन व लालू यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा है। जबकि फरार तीसरे साथी का नाम मुलायम यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा बताया। शातिर अपराधियों के पास से लाखों के आभूषण, नगद पैसा, मोबाइल भी बरामद हुआ है। साहिल हरिजन पर विभिन्न थानों में 10 व लालू यादव पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। शातिर अपराधियों का पकडने में क्राइम ब्रांच प्रभारी के अतिरिक्त शिवपुर एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, पुनदेव, घनश्याम सिंह वर्मा, सुमंत सिंह, सुरेन्द्र मौर्या, रामभवन यादव, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat