
मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर करीब 12 दिनों तक जेल में रहीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा एक बार फिर से की मुश्किलों में घिर सकती हैं। बता दें उनके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कोर्ट में याचिका दायर करने का विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक नवनीत राणा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर याचिका दायर की जाएगी। क्योंकि उन्होंने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।
दरअसल 12 दिनों तक जेल में रहने के बाद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन कोर्ट ने जमानत देते हुए कई शर्तें भी बताई थीं, जिनका उल्लंघन करने पर जमानत रद्द करने की बात कही गई थी। जमानत की शर्तों में एक शर्त ये भी थी कि नवनीत राणा और उनके पति इस विवाद या इस केस से लेकर मीडिया में कोई भी बयान जारी नहीं कर सकते हैं। लेकिन नवनीत राणा ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही मीडिया से बात की और अपनी गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat