अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। राजद के प्रदेश कार्यालय में आज इंडिया गठबंधन के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संसद से सांसदों के अकारण निलम्बन किए जाने की घोर शब्दों में निन्दा की गई और इसे देश के संवैधानिक प्रावधानों और लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ तानाशाही कदम बताया गया। बैठक में 19 दिसम्बर को दिल्ली में हुए इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सांसदों के अकारण निलम्बन के खिलाफ कल 22 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सीपीआई ( माले ) के धीरेन्द्र झा, सीपीआई एम के अरुण कुमार, सीपीआई के रामबाबू कुमार एवं कांग्रेस के शकील अहमद खां के साथ हीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक एवं राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू उपस्थित थे। राजद प्रवक्ता ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल संयुक्त रुप से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और सरकार के लोकतंत्र बिरोधी मानसिकता और तानाशाही रवैए का पर्दाफाश करेंगे।
सांसदों के निलम्बन के खिलाफ कल सभी जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन का रोषपूर्ण प्रदर्शन: चित्तरंजन गगन
Loading...