सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि गोबर डालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले राणा डेरी के लोगों से कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रविवार को विवाद हुआ, जिसमें पत्रकार आशीष और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई।
गोली लगने से घायल आशीष और उसके भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।मृतक आशीष जनवाणी, हिन्दुस्तान समाचार पत्र में अपने सेवा दे चुके हैं और अभी हाल ही में दैनिक जागरण में अपनी सेवा शुरू की थी। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार वाले सभी लोग आशीष पर ही निर्भर थे। आशीष की पत्नी छह महीने की गर्भवती है, जबकि छह वर्ष पहले उसके पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					