
नई दिल्ली। कांग्रेस ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक का इस्तीफा स्वीकार कर उनकी जगह वरिष्ठ नेता सरत पटनायक को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस में हुए इस फेरबदल को मंजूरी दी है और सरत पटनायक को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है।
उन्होंने बताया कि सरत पटनायक को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। पार्टी ने निवर्तमान अध्यक्ष नरंजन पटनायक के कार्यकाल की प्रंशसा की और कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए उनका योगदान सराहनीय रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat