ब्रेकिंग:

समाज में जहर घोलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले को लेकर कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार शाम को दो दिवसीय धर्म संसद के अंतिम दिन ​हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की ‘प्रशंसा’ की थी।

भूपेश बघेल बघेल ने कहा कि इस दौरान कालीचरण महाराज ने लोगों से कथित तौर पर कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। धर्मगुरु के इस कथित बयान पर राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जतायी थी। बाद में कालीचरण के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। मुख्यमंत्री बघेल ने सोमवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो।

भूपेश बघेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से बातें करेगा, समाज में उत्तेजना फैलाने की कोशिश करेगा और यदि समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।  भूपेश बघेल ने कहा कि इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले को देख रही है और जो तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बापू को गाली देकर, समाज मे विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएगा, तो उनका भ्रम है।

उनके आका भी दोनों सुन लें..भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा… न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता उन्हें स्वीकार करेगी। रविवार देर शाम रायपुर शहर में धर्म संसद के दौरान कालीचरण की टिप्पणी पर कांग्रेस ने नेताओं ने नाराजगी जताई थी।

कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान कालीचरण ने कथित तौर पर कहा था कि इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के जरिये राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था…उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।

उन्होंने राजनीति के द्वारा बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा किया…मैं नाथूराम गोडसे को नमस्कार करता हूं कि उन्होंने गांधी की हत्या की। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) तथा 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और वहां उपस्थित लोगों का बयान लिया जा रहा है। अग्रवाल ने बताया कि जानकारी मिली है कि अपनी बात रखने के बाद कालीचरण महाराज धर्म संसद से चले गए ​थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com