
राहुल यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमती नगर के बीबीडी विराज टावर्स पर अखिलेश दास गुप्ता फांउडेशन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने लोगों को प्रसाद वितरित किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह भंडारा देर शाम तक चला। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है,उसके लिए हम सदैव समर्पित रहेंगे। जेष्ठ माह के इन भंडारों से सामाजिक एकता एवं धार्मिक भावनाओं का विकास होता है।
मंगलवार को जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर आयोजित विशाल भंडारे में विराज सागर दास ने कहा कि परिवार सदैव समाजहितों को सर्वाेपरि रखते हुये सेवा कार्य करता ही रहता है। हमारे लिए सेवा से बढ़कर कोई और सुख नहीं है।
गौरतलब है कि लक्ष्मण जी की नगरी में हनुमत भंडारों की धूम रहती है। इस कड़ी में अखिलेश दास फाउंडेशन की ओर से गोमती नगर के बीबीडी विराज टावर्स पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विराज सागर दास की देखरेख में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। भंडारे का शुभारम्भ बीबीडी के प्रेसिडेंट विराज सागर दास नेे विधिपूर्वक बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर समेत तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इन सभी कार्यकर्ताओं नेे भंडारा सेवा में अपना-अपना योगदान दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat