Breaking News

शोपियां मुठभेड़: मेजर समेत 2 जवान शहीद

जम्मू। कश्मीर में आतंकी अबु दुजान को मार गिराने के एक दिन बाद ही शोपियां और कुलगाम में एक बार फिर से सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। जहां एक तरफ सुरक्षा बलों ने शोपियां में दो आतंकियों को मार गिराया है वहीं कुलगाम में तीन आतंकियों को घेर रखा है।

शोपियां मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार शोपियां में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था जिसमें सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है वहीं एक मेजर समेत तीन घायल हुए हैं।

इसके बाद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। वहीं कुलगाम में रात से ही एनकाउंटर चल रहा है और दो आतंकी मार गिराए गए हैं। इनमें से एक आतंकी पांच पुलिसवालों की हत्या में शामिल था।

 

Loading...

Check Also

उप्र की जनता कांग्रेस को विकल्प के रुप देख रही : बृजलाल खाबरी- अध्यक्ष, उप्र कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ...