ब्रेकिंग:

शेन वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी को नई परिभाषा और आक्रामकता दी : रविचंद्रन अश्विन

बेंगलुरू। शेन वॉर्न की मौत पर अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहे भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर ने स्पिन गेंदबाजी को नये सिरे से परिभाषित करके आक्रामकता दी। वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैड के कोह समुइ में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,” वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी को विश्व क्रिकेट के मानचित्र पर अग्रणी बनाया। दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले स्पिनर हैं ।” उन्होंने कहा ,”वह दिलचस्प इंसान थे। ऑस्ट्रेलिया के इतने महान खिलाड़ियों ने उनके बारे में अच्छी बातें की हैं ।मैं अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं कि जीवन कितना क्षणभंगुर है। कोई कयास नहीं लगा सकता कि आगे क्या होगा ।”

अश्विन ने कहा ,” शेन वॉर्न रंग बिरंगे शख्स थे। उन्होंने गेंदबाजी को नये सिरे से परिभाषित किया और 1000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये। यह बहुत दुर्लभ उपलब्धि है।” वॉर्न ने इंग्लैंड के माइक गैटिंग को ‘सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद’ फेंकी थी लेकिन वह अश्विन की पसंदीदा वॉर्न की गेंद नहीं है।

उन्होंने कहा ,” शेन वॉर्न ने क्रिकेट जगत में स्पिन गेंदबाजी को आक्रामक बनाया। हर कोई माइक गैटिंग को फेंकी उनकी गेंद की बात कर रहा है लेकिन मेरी पसंदीदा गेंद 2005 एशेज में एंड्रयू स्ट्रॉस को डाली उनकी गेंद थी।” उन्होंने कहा ,” उस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के लिये उन्होंने अकेले मोर्चा संभाला । वह असाधारण इंसान थे और अपने जीवन को भरपूर जिया ।”

अश्विन ने कहा ,” मैं राहुल द्रविड़ से बात कर रहा था जो बहुत दुखी थे । एक स्पिनर के शरीर का ऊपरी हिस्सा और कंधे बहुत मजबूत होने चाहिये क्योंकि गेंद को स्पिन कराने के लिये कई रोटेशन लेने पड़ते थे । लेग स्पिनर के लिये तो यह और भी जरूरी है। वॉर्न के कंधे बहुत मजबूत थे ।”

उन्होंने कहा ,’ लगता है कि राहुल भाई ने उनसे पूछा था कि उनके कंधे इतने मजबूत कैसे हैं । यह अनूठी कहानी है। आस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल एक खेल है जो रग्बी जैसा है । वह इसे खेलना चाहते थे लेकिन उनकी कद काठी उसके लायक नहीं थी । इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी लंबे चौड़े होते हैं ।”

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com