Breaking News

शीला दीक्षित के बेटे संदीप के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज

लखनऊ। आर्मी चीफ विपिन रावत को अपशब्द कहने के आरोप में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में अपमान व मानहानि की धारा के तहत केस दर्ज कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक हुसैनगंज के राम मंदिर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराम मोहन निगम की तरफ से केस दर्ज कराया गया है।

इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि बीते माह संदीप ने एक निजी टीवी चैनल में आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहकर विवाद पैदा कर दिया था। उनके बयान के आधार पर ही एक अखबार ने यह खबर भी छापी थी। अधिवक्ता के मुताबिक संदीप ने ऐसा बयान देकर आर्मी चीफ की छवि ख़राब की है। उन्होंने देश व सेना में घृणा की भावना पैदा करने की कोशिश की।

Loading...

Check Also

जितिन प्रसाद ने 181 सहायक अभियंताओं की तैनाती प्रक्रिया का किया शुभारम्भ

रत्ना सिंह – अनुपूरक न्यूज़ एजेन्सी, लखनऊ : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा ...