
अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों पर लखनऊ में पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुये सरकार से आंदोलनरत अभ्यर्थियों की जायज मांगों पर विचार कर कोई ठोस फैसला करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लंबित मामलों को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति दुखद व निन्दनीय है।
सरकार इनकी जायज मांगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करें, बसपा की यह मांग है। उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शिक्षकों की सालों से लंबित भर्तियों को बहाल करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का समूह लखनऊ में शुक्रवार देर शाम केंडिल मार्च निकाल रहा था। तब ही पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज कर इन्हें धरनास्थल छोड़ने के लिये विवश कर दिया।
राजधानी में चिनहट ब्लॉक के तकरोही के पास रामराय गांव में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां न केवल एकता और भाईचारे का रंग नजर आता है, बल्कि लक्ष्मण नगरी में श्रीराम जन्म से उनके विवाह तक के जीवंत मंचन का पूरे साल लोगों को इंतजार रहता है।
नारायण दत्त शुक्ला के निर्देशन में गांव के युवा कलाकार मंचन करते हैं। कठपुतली के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के बारे में बताने का भी प्रयास इस मेले में किया जाता है। हर साल हिंदी महीने के अगहन मास की सप्तमी से तीन दिनों का मेला लगता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat