नई दिल्ली: शाहरुख खान के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ से एक और फिल्म की टीम बिना शूटिंग किए वापस लौट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘मुबारकां’ की टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर चार घंटों तक होस्ट का इंतजार करने के बाद चली गई. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, हेल्थ इशूज की वजह से कपिल सेट पर नहीं आए आखिरकार फिल्म ‘मुबारकां’ की टीम ने चार घंटों तक इंतजार करने के बाद शूट कैंसल कर दिया. ‘मुबारकां’ के प्रमोशन के दौरान अनिल कपूर और अर्जुन कपूर.
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी निर्धारित समय के अनुसार शाम 5.30 बजे स्टूडियो पहुंच गए थे. इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, “शूटिंग शाम साढ़े पांच बजे शुरू होनी थी, लेकिन तय समय पर कपिल शर्मा नहीं पहुंचे. इसके बाद उन्हें बार-बार फोन लगाए गए, तो पता चला कि कपिल की तबीयत ठीक नहीं. बार-बार टीम को उनका इंतजार करने का आश्वासन दिया था. आखिरकार जब कपिल रात 10 बजे तक नहीं पहुंचे तो टीम ने शूट कैंसल कर दिया.”
बता दें कि कुछ दिनों पहले ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन किए बिना शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी कपिल के शो से बिना शूटिंग किए लौट गए थे. बताया गया था कि तनाव से जूझ रहे कपिल शाहरुख-अनुष्का के आने से पहले ही सेट पर बेहोश हो गए थे. ऐसे में शूटिंग कैंसल कर दी गई थी.