ब्रेकिंग:

शाहरुख-ऋतिक के बाद अब प्रभास के साथ फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ आनंद

बॉलीवुड निर्देशक सिद्धार्थ आनंद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’, ‘बैंग बैंग’ जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्में बनाई हैं। सिद्धार्थ आनंद अब प्रभास के साथ भी एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं।

इस फिल्म को लेकर वह हैदराबाद जाकर प्रभास से मुलाकात भी कर चुके हैं। जब उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर प्रभास से बातचीत की तो प्रभास को सिद्धार्थ के विचार पसंद आए। साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ से पटकथा को अंतिम रूप देने के बाद एक मुलाकात करने की बात कही।

सिद्धार्थ इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘पठान’ को खत्म करने के बाद सिद्धार्थ के पास एक और घोषित फिल्म ‘फाइटर’ मौजूद है जिसकी तैयारी वह इस साल सितंबर के आसपास से शुरू करेंगे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी होगी। इस फिल्म की शूटिंग सिद्धार्थ दिसंबर के आसपास से शुरू कर देंगे।

Check Also

डर और हँसी का धमाकेदार संगम : नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद की ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ का ट्रेलर रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com