बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ वो अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में भी बिजी हैं। इसी बीच फिल्म भारत का नया गाना एत्थे आ रिलीज हो गया है। यह फिल्म का तीसरा गाना है जिसे विशाल ददलानी, नीति मोहन, शेखर रविजियानी और कमाल ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इसे नए गाने को सलमान और कटरीना पर फिल्माया गया है। दोनों ने खुद इस गाने को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस गाने की शुरुआत सलमान की आवाज में एक डायलॉग से होती है।
1983 में भारत विश्वकप जीत चुका था लेकिन भारत दिल हार चुका था। गानें में कैटरीना सलमान को रिझाती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो एत्थे आ गाने में कैटरीना का पिंक साड़ी में दिलकश अंदाज नजर आ रहा हैं। वहीं, सलमान हॉफ स्लीव शर्ट पहनकर सलमान माचो मैन बने हुए काफी कूल दिख रहे हैं। गाना शादी के माहौल में फिल्माया गया है। बैंड बाजा और मंडप ने इसे काफी खूबसूरत बना दिया है। फिल्म की बात करें तो भारत सलमान के कई रूप देखने को मिलेंगे। वो 17 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े तक के अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ, तब्बू जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat