ब्रेकिंग:

शराबियों के झगड़े में खुल गई पब्लिक की लॉटरी

आगरा की बोदला चौकी के सामने गुरुवार शाम को रुपयों को लेकर नशे में धुत दो युवकों में झगड़ा हो गया। एक युवक के हाथ में सौ के नोटों की गड्डी लगी थी। दूसरे ने गड्डी छीनी तो नोट बीच सड़क पर बिखर गए। यह देखकर पब्लिक जुट गई। लोगों ने नोट उठाना शुरू कर दिया। चौराहे पर भीड़ से जाम लग गया। इस पर पुलिस आ गई। बाद में पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। 
घटना शाम तकरीबन आठ बजे की है। बोदला पुलिस चौकी के पास शराब का ठेका है। ठेके पर दो युवक शराब लेने आए थे। इनमें से एक युवक शराब खरीदने लगा। उसने जेब से सौ के नोट की गड्डी निकाली। तभी उसके साथ आए युवक ने गड्डी छीन ली। इस बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। नोटों की गड्डी लेकर युवक भागने लगा।

दूसरा उसके पीछे दौड़ा। उनमें कुछ दूरी पर छीनाझपटी शुरू हो गई। इससे नोटों की गड्डी हवा में उछल गई और सौ-सौ के नोट सड़क पर बिखर गए। यह देखकर आसपास से गुजरते लोग रुक गए। नोटों को हर कोई लूटने में लग गया। रिक्शा, आटो चालक से लेकर राहगीर नोट बंटोरने में लग गए। युवकों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

इससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई। चौकी पर तैनात दो सिपाही आए। उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया। हालांकि नोट ले जाने वालों को नहीं रोक सके। एक युवक ने बताया कि उसके पास आठ हजार रुपये थे। उसका साथी नोट लेना चाहता था। पुलिस का कहना है कि एक युवक नोट छीनकर भाग रहा था। इस दौरान ही नोट सड़क पर गिरे थे।

Check Also

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- एसआईआर से वोटर लिस्ट से बाहर हुए नाम, बताने का प्रावधान नहीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com