
अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण कर लिया है, इसके साथ ही सीएम ने अपना कामकाज भी संभाल लिया है। शपथ लेने के बाद ही सीएम योगी मंत्रियों के साथ रणनीति बनाना शुरू कर दी। वहीं आज फिर से मंत्रिपरिषद और अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलेगा। वहीं, खबर ये भी है कि दो-तीन दिनों में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।
एक्शन में योगी सरकार
10 बजे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक
11।30 बजे IAS अफसरों के साथ बैठक
2-3 दिनों में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
मंत्रियों के सामने रोडमैप पेश करेंगे योगी
आज बैठक में सीएम योगी मंत्रियों के सामने अगले 5 साल का प्लान पेश करेंगे। कल रात हुई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में जान-पहचान और परिचय का सेशन चला। कल हुई बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्रियों ने शिरकत की थी। गठबंधन की तरफ से संजय निषाद भी थे।
संजय निषाद ने कहा कि मेरे जैसे नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। आज सिर्फ जान पहचना और पढ़ाई-लिखाई की बात हुई। कौन किस विभाग में काम किया हुआ है। बस यही सब चर्चा हुई। ढाई घंटे तक यही सब हुआ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat