ब्रेकिंग:

शपथ ग्रहण के बाद पहली बार PM मोदी से मिले उद्धव ठाकरे , सीएए व एनआरसी पर की चर्चा।

नई दिल्ली।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह उनकी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली मुलाकात है। राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार के अयोध्या में राम मंदिर की तरह ही मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन के बयान के बाद ठाकरे का पीएम मोदी से मिलना एक सियासी तपिश माना जा रहा है। इस दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

 

सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है। मुलाकात के बाद ठाकरे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। एनपीआर किसी को देश से बाहर नही करेगा। सीएम ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी ने साफ कहा कि देशवासियों को सीएए से डरने की आवश्यकता नहीं है।

 

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने 10 जनपथ जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद ठाकरे ने कहा था कि वह बड़े भाई नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचेंगे। ठाकरे के ऑफिस ने मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर कर ट्वीट किया, उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम से शिष्टाचार मुलाकात बताया। अक्टूबर 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद भी सरकार नहीं बना पाई थी।

उद्धव ठाकरे ने शाहीनबाग पर कहा कि वहां लोगों को भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा वहां लोगों से मिलने की जरूरत है। विरोध क्यों कर रहे हैं पहले यह स्पष्ट होना चाहिए। नेताओं को समझने की जरूरत होती है। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपके मुताबिक शाहीनबाग में लोगों को भड़काया जा रहा है। जबकि आपकी सहयोगी कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंचे हैं, आपको क्या लगता है कौन भड़का रहा है? इस सवाल पर बचते हुए उद्धव ने कहा मुझे नहीं पता, मैं दिल्ली में नहीं रहता

Check Also

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने शाहगढ़ में ‘ग्राम चौपाल’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह’ कार्यक्रम को संबोधित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आजमगढ़ : गुरुवार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com