ब्रेकिंग:

विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में स्नातक की 33 फीसदी सीटों में बढ़ोतरी

लखनऊ। राज्य विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में स्नातक की 33 फीसदी सीटें बढ़ा दी गई हैं। अभी तक दाखिले से वंचित रह गए विद्यार्थियों को सीट बढ़ोतरी होने से बड़ी राहत मिलेगी। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर रमेश कुमार की ओर यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्नातक में कला, वाणिज्य विज्ञान के पाठ्यक्रमों में 60 सीट के एक सेक्शन को बढ़ोतरी कर 80 सीटें करने के निर्देश दिए गए हैं, यानी 33 फीसद सीटें बढ़ेंगी। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बेहतर होने के कारण राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय डिग्री कॉलेज में कम अंक वाले विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पा रहा था। प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पास हुए विद्यार्थी दाखिले के लिए बड़ी संख्या में संस्थानों के चक्कर काट रहे।

फिलहाल इस फैसले से विद्यार्थियों को काफी राहत महसूस होगी। पूरे प्रदेश में स्नातक पाठ्यक्रम चला रहे 16 राज्य विश्वविद्यालय, एक डीम्ड विश्वविद्यालय, 27 निजी विश्वविद्यालय, 331 अशासकीय सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय, 164 राजकीय डिग्री कॉलेज और 6531 निजी डिग्री कॉलेजों में करीब 43 लाख सीटें हैं। ऐसे में लगभग 14 लाख सीटों की बढ़ोतरी हो सकेगी। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर रमेश कुमार की ओर यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्नातक में कला, वाणिज्य विज्ञान के पाठ्यक्रमों में 60 सीट के एक सेक्शन को बढ़ोतरी कर 80 सीटें करने के निर्देश दिए गए हैं, यानी 33 फीसद सीटें बढ़ेंगी।

Loading...

Check Also

विरोधियों को साध गए मंत्री शर्मा, रायबरेली की राजनीति में विछा दी नई बिसात

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / रायबरेली : प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com