फर्रुखाबाद: मकान पर कब्जे के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ ही नगदी व जेवरात लूट लिये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़िता ने थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के इमादपुर पमारान निवासी सीमा पत्नी दशरथ ने पुलिस दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रात में अपने घर में बच्चों के साथ लेटी हुई थी,तभी पड़ोसी टोनी पुत्र शिवाजी अपने भाई शेर सिंह,विजेंद्र पुत्र रामनिवास निवासी अमृतपुर गढ़िया जैथरा एटा उसके घर में गेट तोड़कर दाखिल हो गये। उन्होंने पहले गाली गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने कहा कि उन्हें मकान में हिस्सा चाहिए। कमरे के अंदर रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखे 4 लाख रूपये की नकदी व जेवरात भी लूट लिये और जान से मारने की धमकी देते हुए असलाह लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद सीमा ने डायल 100 पुलिस को फोन किया। पुलिस के मौके पर आते ही आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गए। घटना के संबंध में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गयी। जाँच की जा रही है।पीड़िता ने थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के इमादपुर पमारान निवासी सीमा पत्नी दशरथ ने पुलिस दी गई ।
विवाद के चलते दबंगों ने घर में तोड़फोड़ कर नकदी जेवरात लूटे
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat