उरई। मंगलवार को पांच राज्यों में आए विधानसभा चुनाव परिणामों ने जहां कांग्रेसियों को जश्न मनाने का मौका उपलब्ध करा दिया वहीं भाजपाइयों की बोलती बंद कर दी है। इसका असर भाजपा की कमल पद यात्रा में स्पष्ट देखने को मिला। जिले में अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पार्टी की नीतियां और केेंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं बताने के लिए निकाली जा रही कमल पद यात्रा पर विधान सभा चुनावों की हार का असर साफ दिखाई दिया। कोंच कस्बे में तय कार्यक्रम के मुताबिक मोहल्ला जयप्रकाश नगर में कमल संदेश यात्रा तो निकाली गई लेकिन यात्रा की तस्वीर पिछले दिनों के मुकाबले बिल्कुल ही अलग दिखी। भाजपाई न तो नारे लगा रहे थे और उनके चेहरों की मुस्कान भी गायब थी। यहां तक कि भाजपा की पट्यिां भी उनके गलों में नहीं दिखाई दे रही थीं। यात्रा की यह हालत देख कुछ लोग तो यह भी कानाफूसी करते दिखे कि दो-चार दिन के लिए यात्रा बंद ही कर देते। बहरहाल हिंदी बेल्ट में भाजपा की करारी शिकस्त से भाजपा खेमा खासा मायूस है और हार का दर्द उनके चेहरों पर साफ झलकता दिख रहा है। उनके चेहरों की मुस्कान भी गायब थी। यहां तक कि भाजपा की पट्यिां भी उनके गलों में नहीं दिखाई दे रही थीं। यात्रा की यह हालत देख कुछ लोग तो यह भी कानाफूसी करते दिखे कि दो-चार दिन के लिए यात्रा बंद ही कर देते। बहरहाल हिंदी बेल्ट में भाजपा की करारी शिकस्त से भाजपा खेमा खासा मायूस है और हार का दर्द उनके चेहरों पर साफ झलकता दिख रहा है।
विधानसभा चुनाव परिणामों ने की भाजपाइयों की बोलती बंद, पदयात्रा में न लगे नारे और न ही दिखा उत्साह
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat