
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक में काम नहीं करेंगे। आमिर खान साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक में नजर आने वाले थे। चर्चा है कि आमिर खान ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है। आमिर के ये फिल्म छोड़ने के पीछे कारण भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म काफी ज्यादा टल चुकी है और कोरोना के कारण फिल्म लंबे समय के लिए होल्ड कर दी गई है। यही कारण है कि अब आमिर खान इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। फिल्म की पटकथा आमिर खान ने पढ़ी है लेकिन उनको वो शानदार नहीं लगी है। हालांकि इस फिल्म से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आमिर खान को इस फिल्म में एक्शन करते सभी देखना चाहते थे और उनके साथ सैफ अली खान नजर आने वाले थे। आमिर इन दिनों लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat