Breaking News

विकास बराला मुंह छिपाकर पहुंचा कोर्ट  

चंडीगढ़: सीनियर आईएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू को अगवा करने की कोशिश में गिरफ्तार हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने दोनों को जिला अदालत में पेश किया और उनकी हिरासत मांगी। दोनों मुंह छिपाकर अदालत पहुंचे। कोर्ट ने दोनों का 2 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। यूटी पुलिस दोनों आरोपियों से घटना की रात को लेकर कई सवाल पूछेगी।

दोपहर करीब 2.20 बजे जैसे ही दोनों आरोपियों को अदालत लाया गया। वहां मीडिया व लोगों का हुजूम जमा हो गया।
पुलिस जब उन्हें कोर्ट रूम की तरफ लेकर बढ़ी तो विकास और आशीष पुलिसकर्मियों में दुबक गये। कैमरों से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के पीछे चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंचे। पुलिस दोनों से क्राइम स्पॉट ले जाकर कर पूछताछ करेगी।

Loading...

Check Also

संवेदनशील सीएम धामी के नेतृत्व में सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, सभी मजदूर सुरक्षित

टनल में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम लाने लगी है रंग सुनील तिवारी, देहरादून ...