
अशाेेेक यादव, लखनऊ। वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से स्वदेश लौट रहे कई लोगों के लिए यात्रा काल बनकर सामने आई। केरल में भारी बारिश के बीच लैंड करने की कोशिश में हुए विमान हादसा हो गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इस दुर्भाग्यशाली उड़ान के कमांडर डीवी साठे ने विमान को बचाने की अंतिम दम तक कोशिश की। वे हादसे को तो नहीं टाल पाए।
लेकिन अपनी जान देकर भी विमान के अधिकतर यात्रियों की जान बचाने में कामयाब रहे। इस हादसे में सह पायलट अखिलेश शर्मा की भी मौत हो गई है।
सह पायलट अखिलेश शर्मा यूपी के मथुरा के गोविंद नगर के रहने वाले थे। अखिलेश की मौत की सूचना पर परिवार में और घर के आस-पास शोक का माहौल है।
मूल रूप से थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोहनपुर अणुकी निवासी तुलसीराम शर्मा गोविंद नगर के सेक्टर ए में रहते हैं।
तुलसीराम का 32 वर्षीय पुत्र अखिलेश शर्मा इस विमान का को-पायलट था। रात करीब 10ः30 बजे परिवार को एयर इंडिया की ओर से इस घटना की सूचना दी गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat