
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 आगामी विधानसभा के चुनाव को ले कर जहां विपक्ष बड़े-बड़े संकल्प और वादे कर रहे हैं वहीं सूबे की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उस पर मुहर लगा दी है। अब योगी सरकार मार्च माह तक फ्री राशन देगी जिससे महकमे में लोगों के चेहरे एक बार फिर खिलखिला उठे हैं।
पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों सरकार 2022 तक गेहूं,चावल के साथ 1 किलो चना,1 लीटर खाद्य तेल के साथ 1 किलो आयोडीन नमक भी प्रदान करेगी। योगी ने इस महत्वपूर्ण फ़ैसले पर बुधवार को मुहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मार्च तक मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की थी। अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक दिया जाएगा। इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat