
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में धारा 144 लागू कर दिया गया है। यहां त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए इसे लागू किया गया है। वहीं, धारा 144 को 8 नवंबर तक लागू रखने का आदेश जारी किया गया है।
लखनऊ प्रशासन की ओर से धारा 144 को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। नवदुर्गा, रामनवमी, दशहरा, बारा वफात, दीपावली, भाई दूज के चलते धारा 144 को लागू किया गया है।
इसके लागू होने के बाद बगैर इजाजत के भीड़ जुटाने पर पाबंदियां लगाई गई है। इसके साथ ही सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली सामग्री छापने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही राजधानी में किसी भी धरना प्रदर्शन, रैली पर रोक रहेगी।
साथ पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता, मारपीट पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की ओर से लगाए गए ड्रोन कैमरे, बैरियर, सीसीटीवी, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से छेड़छाड़ करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat